बैकुंठपुर में पुलिस बुनियादी ढांचे को नई गति नवीन भवनों के भूमि पूजन के साथ विकास की नई शुरुआत
कोरिया -14 नवंबर 2025 को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर परिसर में एसडीओपी कार्यालय भवन के समीप नवीन पुलिस कंट्रोल रूम भवन, नवीन ट्रांसिट मेस भवन एवं नवीन दूरसंचार कार्यालय भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर कोरिया चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्यामलाल मधुकर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक नेल्सन कुजूर, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर. नायर, रक्षित निरीक्षक विपुल आनंद जांगड़े, निरीक्षक हेमंत अग्रवाल, दूरसंचार प्रभारी, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी अजाक सहित जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। भूमि पूजन विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें नव-निर्मित भवनों के माध्यम से पुलिस सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं नागरिक सुविधा विस्तार का संकल्प दोहराया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि इन भवनों के निर्माण से जिले में पुलिसिंग की दक्षता, संचार व्यवस्था, आपात प्रतिक्रिया, तथा कर्मचारियों की कार्य-सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। फलस्वरूप जिले की कानून-व्यवस्था और जन-सेवा की क्षमता और अधिक मजबूत होगी।
