Spread the love

नरसिंहपुर बैकुंठपुर स्थित दि न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को ‘प्री-दिवाली सेलिब्रेशन’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और स्वच्छ व प्रदूषण-मुक्त दिवाली मनाने के संदेश को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, रंगोलियों, दीयों और आकर्षक झालरों से सजाया गया था।

सुबह 10 बजे आरंभ हुए इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ दिवाली, हरित दिवाली और भारतीय संस्कृति जैसे विषयों पर अपने विचारों को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में ‘नो क्रैकर्स’, ‘सेफ एंड ग्रीन दिवाली’, तथा ‘स्प्रेड लाइट, नॉट नॉइज़’ जैसे विषयों पर आकर्षक पोस्टर और प्रेरणादायक नारे बनाए गए। कला प्रदर्शनी में बच्चों की कल्पनाशक्ति और सृजनशीलता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसे सभी ने सराहा।

विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया और संदेश दिया कि दीपावली का असली अर्थ केवल घरों को दीपों से सजाना नहीं, बल्कि ज्ञान, प्रेम और सद्भावना की रोशनी से समाज को आलोकित करना है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा सभी गतिविधियाँ अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं। कार्यक्रम का समापन दोपहर 12 बजे हुआ, जहाँ विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के Principal श्री टी. गहलोत, शिक्षकगण श्री आर. पाठक, एल. पतास्कर, उ. कुलमित्रा, के. कश्यप, ए. परवेज, जे. सिंह, के. खाँडे, पी. कुमारी एवं पी. तिवारी सहित समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। ‘प्री-दिवाली सेलिब्रेशन’ ने न केवल बच्चों में उत्सव की भावना जागृत की, बल्कि उन्हें स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति भी जागरूक बनाया।

विद्यालय प्रबंधन ने समस्त विद्यार्थियों को आगामी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा — “दीपावली का अर्थ केवल घरों को रोशनी से भरना नहीं, बल्कि अपने मन को अच्छाई, प्रेम और करुणा की रोशनी से आलोकित करना है।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *