Spread the love

बैकुंठपुर – गत दिवस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल बैकुंठपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डी.एस.पी. कोरिया पुलिस विभाग श्री श्याम सुंदर मधुकर एवं डी.एस.पी. श्री नेल्सन कुजुर तथा विशिष्ट अतिथि संपादक (सम्यक क्रांति) श्री दुश्यंत कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के साथ सभी ने तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण निर्मित हुआ।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति से परिपूर्ण इन कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों और छात्र-छात्राओं को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री नीरज शिवहरे एवं श्री शाकिल अहमद ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय में आगामी शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रगति की योजनाओं की जानकारी भी अभिभावकों एवं आमजन को दी।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती टी. गेहलोत सहित शिक्षक-शिक्षिका जांनवी सिंह, सरिता चतुर्वेदी, काजल कश्यप, प्रगति तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, अनमता परवेज, उमेेश्वरी कुलमित्रा, मधु गुप्ता, रोशन पाठक, आकाश रॉबर्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ शामिल हुए।

यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की गौरवशाली स्मृतियों को संजोने और नई पीढ़ी को देशभक्ति से ओत-प्रोत करने का एक प्रेरणादायी अवसर साबित हुआ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *