बैकुंठपुर। गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, नरसिंहपुर बैकुंठपुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक (Parents Teacher Meeting) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण तथा अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य तृप्ति गल्होत द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यालय की शिक्षा प्रणाली, बच्चों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शिक्षकों से अपने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, व्यवहार, अनुशासन तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर चर्चा की।
ज्ञात हो कि द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल वर्तमान में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक का संचालन कर रहा है और यह विद्यालय की स्थापना के बाद आयोजित पहली अभिभावक-शिक्षक बैठक थी। इस प्रथम बैठक में विद्यालय और अभिभावकों के बीच आपसी संवाद स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास में सहयोग मिल सके।
अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक प्रयासों, स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण, तथा बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक में विद्यालय की आगामी गतिविधियों, प्रतियोगिताओं तथा शैक्षिक सुधार योजनाओं पर भी चर्चा हुई।

कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
