बैकुंठपुर। शुक्रवार, 08 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, नरसिंहपुर बैकुंठपुर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियाँ तैयार कीं। विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा देखकर सभी शिक्षक मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक एवं निदेशक श्री शाकिल अहमद एवं श्री नीरज शिवहरे ने कहा कि – “आज के युग में यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले, तो उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर समाज के सामने लाया जा सकता है। हमारे विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के नवाचारी (Innovative) कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और बच्चों की निरंतर काउंसलिंग की जाती है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।”
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती त्रुप्ती गेल्होत, शिक्षिका प्रगति तिवारी, अनमता परवेज़, आकांक्षा मिश्रा, जानवी सिंह, प्रियंका कुमारी, मधु गुप्ता, काजल कश्यप, सरिता चतुर्वेदी तथा शिक्षक रोशन पाठक, आकाश रोबर्ट सहित सभी छात्र-छात्राएँ और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का समापन विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करने और सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के साथ किया गया। विद्यालय परिसर में रचनात्मकता और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
