विद्युत केबल चोरी के प्रयास में युवक की करंट लगने से मौत, हल्दीबाड़ी भूमिगत खदान की घटना
📍 लोकेशन: हसदेव क्षेत्र, हल्दीबाड़ी | रिपोर्ट
हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हल्दीबाड़ी भूमिगत कोयला खदान में मंगलवार रात एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के डोला गांव का निवासी था।
⚠️ चोरी के प्रयास में गई जान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संजय विश्वकर्मा खदान क्षेत्र में अवैध रूप से विद्युत केबल चोरी करने के इरादे से घुसा था। वह बिजली सप्लाई लाइन के एक खंभे पर चढ़कर केबल काटने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक तेज करंट की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और खदान कर्मचारियों ने बताया कि युवक को संदिग्ध अवस्था में सुबह खदान परिसर में घूमते हुए देखा गया था। करंट लगने का झटका इतना तीव्र था कि संजय खंभे और तारों के बीच फंस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
🛑 तुरंत रोकी गई विद्युत आपूर्ति, पुलिस जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही खदान प्रबंधन ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
🧾 शिनाख्त और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
मृतक की पहचान डोला निवासी संजय विश्वकर्मा के रूप में की गई, जिसकी पुष्टि परिजनों द्वारा की गई है। घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि खोगापानी अध्यक्ष रामा यादव, डोला अध्यक्ष, मुख्य महाप्रबंधक एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक हसदेव क्षेत्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
🚨 जांच जारी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद खनन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और बिजली संरचना की निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच जारी है और शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।