बैकुण्ठपुर, 28 फरवरी 2025 |
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित मुक्तिधाम में आवश्यक सुविधाओं की कमी और गेज नदी की साफ सफाई को लेकर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को ज्ञापन सौंपा।
मुक्तिधाम की दयनीय स्थिति पर जताई चिंता
महेंद्र प्रताप सिंह ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित यह मुक्तिधाम शहर के सबसे पुराने मुक्तिधामों में से एक है। यहां से ओड़गी नाका, भट्ठीपारा, हर्रापारा, मिशन और स्कूलपारा के लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने आते हैं।
लेकिन, सुविधाओं के अभाव में अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
✔ इस मुक्तिधाम में आज तक शेड नहीं बनाया गया, जिससे अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों को धूप और बारिश में खुले में रहना पड़ता है।
✔ यहाँ अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
गेज नदी की साफ सफाई और अन्य मांगें

विधायक प्रतिनिधि ने यह भी मांग की कि मुक्तिधाम के पास बहने वाली गेज नदी में घास-फूस जमा हो गया है, जिससे नदी का प्रवाह बाधित हो रहा है और गंदगी बढ़ रही है।
ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें रखी गईं –
✅ गेज नदी की साफ सफाई कराई जाए, ताकि यह स्वच्छ और उपयोगी बनी रहे।
✅ भट्ठीपारा रोड, नदी के पास वासुदेव के घर के पास एक विद्युत खंभा लगाया जाए, जिससे लोगों को रोशनी की सुविधा मिल सके।
✅ नदी रोड पर स्थित खराब हैंडपंप की मरम्मत कराई जाए, जिससे स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या से राहत मिल सके।
स्थानीय नागरिकों की अपेक्षा – शीघ्र समाधान
इस ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन से अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि मुक्तिधाम में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें और गेज नदी की स्वच्छता बनी रहे।
नगरवासियों को उम्मीद है कि नगर पालिका प्रशासन इस ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करेगा और मुक्तिधाम सहित गेज नदी की साफ सफाई तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।