Spread the love

बैकुण्ठपुर दिनांकः 06 सितम्बर 2025 – गत दिनांक 06 सितम्बर 2025 को द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर, बैकुंठपुर व ज्ञानकुंज विद्यालय में संयुक्तरूप से शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ट्रैफिक पुलिस नायक महेश मिश्रा जी उपस्थित रहे, जिन्हें हाल ही में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्यक् क्रांति अखबार के संपादक दुष्यन्त कुमार जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय प्रबंधन व स्टाॅफ की ओर से अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत हमारे देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात समस्त शिक्षकों ने मुख्य अतिथि महेश मिश्रा जी व विशिष्ट अतिथि दुष्यन्त कुमार का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
मुख्य अतिथि महेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल बैकुण्ठपुर बहुत कम समय में एक उभरता हुआ विद्यालय बन चुका है। हमारे कोरिया जिले में ऐसा शिक्षण संस्थान स्थापित होना गर्व की बात है। विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन भी अत्यंत आवश्यक है, जिसे द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल बैकुन्ठपुर विद्यालय बेहतरीन ढंग से निभा रहा है।” उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेक उपयोगी टिप्स दिए और सभी से हेलमेट का उपयोग करने की अपील भी की ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक आदि के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और शिक्षा की महत्ता पर अपने विचार साझा किए।
विद्यालय के निदेशक निरज शिवहरे ने सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक शकील अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि “एक अच्छे स्कूल की सबसे पहली पहचान वहाँ के शिक्षक होते हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में उच्च योग्य एवं अनुभवी शिक्षक हैं। विद्यालय हर वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करता है और भविष्य में भी करता रहेगा।”


कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या तृप्ति गेहलोत, शिक्षिका सरिता चतुर्वेदी, रोशन पाठक, जानवी सिंह, प्रियंका कुमारी, काजल कश्यप, अनमता परवेज, उमेश्वरी कुलमित्रा, आकांक्षा मिश्रा, आकाश रॉबर्ट, प्रगति तिवारी, रंजन तिर्की, खुशी खांडे सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
इस प्रकार विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें शिक्षा, अनुशासन, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम ने सभी उपस्थित शिक्षको व विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *