Spread the love

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, नरसिंहपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानवीय संवेदनाओं को पर्यावरण से जोड़ते हुए पौधारोपण को जन-आंदोलन बनाना था।

इस अवसर पर द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों, शिक्षकों व समस्त स्टाफ ने मिलकर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया। साथ ही सभी ने इन पौधों की निरंतर देखरेख व संरक्षण का संकल्प भी लिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए इस राष्ट्रव्यापी अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत देशवासियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी माताओं के सम्मान में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल उसी प्रकार करें, जैसे एक माँ अपने बच्चे की करती है।

जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के मंशा व निर्देशानुसार द न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में भी समानांतर रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही।

विद्यालय परिसर में न केवल पौधारोपण हुआ, बल्कि विद्यार्थियों ने पर्यावरण की महत्ता पर सुंदर-सुनियोजित पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए। साथ ही “पौधों का जीवन में महत्व” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिससे बच्चों में लेखन क्षमता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता दोनों का विकास हुआ।

इस विशेष आयोजन में विद्यालय संचालक नीरज शिवहरे व प्रबंधक शकील अहमद ने सभी को पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित किया। शिक्षकों में तृप्ती गेलहोत, सरीता चतुर्वेदी, जानवी सिंह, काजल कश्यप, मधु गुप्ता, प्रियंका, उमेश्वरी, आकांक्षा, अनामता, रोशन पाठक व आकाश रोबर्ट सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक भावनात्मक और सामाजिक संदेश लेकर आया कि हमें अपनी प्रकृति की रक्षा उसी आत्मीयता से करनी चाहिए, जैसे हम अपनी माँ की करते हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान ने बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति प्रेम व जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *