पावर ग्रिड कंपनी द्वारा निःशुल्क किट वितरण
बिलासपुर, दिनांक 21 मार्च 2025: सेन्टम वर्क स्किल इंडिया लिमिटिड द्वारा गत दिवस किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पावर ग्रिड कंपनी द्वारा निःशुल्क किट वितरण किया गया। ज्ञात हो बिलासपुर कोनी में विगत एक वर्ष से पावरग्रिड कंपनी द्वारा अपने सी.एस. आर. मद से पी.एस.एस.सी. के मार्गदर्शन में स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन का कोर्स कराकर रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे अभी तक प्रथम बैच के 35 हितग्राहियों को रोजगार मुहैया करा दिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत कल पावरग्रिड कंपनी द्वारा प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हितग्राहियों को निःशुल्क किट वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री शशि ओलिम लकड़ा रहे वही विशिष्ट अतिथि एच. आर. पावरग्रिड श्री सुनील कुमार साहू थे। इस अवसर पर तीसरे बैच के 25 विद्यार्थियों को किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शशि ओलिम लकड़ा जी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को संबोधित करते हुए एक प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में सेंटम वर्क स्किल के सेंटर हेड संदीप सिंह, ऑफिस असिस्टेंट चंचल साहू, ट्रेनर धनंजय प्रजापति व तरुण यादव सहित सभी हितग्राही मौजूद रहे। यह आयोजन हितग्राहियों के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पावर ग्रिड कंपनी की यह पहल प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बना
ने के लिए सराहनीय प्रयास है।