सोनहत स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों को फेंकने की खबर को बताया पूरी तरह झूठा
कोरिया, 20 मई 2025
जिले में स्वास्थ्य विभाग को लेकर फैलाई जा रही झूठी और भ्रामक खबरों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों को भारी मात्रा में फेंकने की जो खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, वे तथ्यहीन, निराधार और भ्रामक हैं।
तत्काल जांच और पुष्टि
डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही तत्काल जांच टीम गठित कर दी गई और संबंधित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) से भी विस्तार से जानकारी ली गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दवाइयां फेंकने की कोई घटना नहीं हुई है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि पूर्व में कभी कोई ऐसी घटना हुई थी, तो उस पर विभागीय कार्रवाई पहले ही हो चुकी है।
“भ्रामक खबरें विभाग की छवि धूमिल करती हैं”
सीएमएचओ डॉ. सिंह ने कहा:
“स्वास्थ्य विभाग एक संवेदनशील विभाग है, जो सीधे तौर पर आम जनता की सेवा में लगा होता है। ऐसे में झूठी और भ्रामक खबरें न केवल विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि आम लोगों में भी अवांछित भ्रम और डर का वातावरण उत्पन्न करती हैं।”
सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
डॉ. सिंह ने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति या समूह फेक न्यूज या अफवाह फैलाने में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित मामलों को पुलिस विभाग को सौंपा जाएगा ताकि आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कठोर दंड दिया जा सके।
जनता और मीडिया से संयम की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि—
“समाज का हर वर्ग यदि जिम्मेदारी से कार्य करे, तो स्वास्थ्य सेवाएं बिना बाधा के सुचारु रूप से संचालित रह सकती हैं।”
📌 प्रमुख बिंदु:
- वायरल खबर की जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिला।
- विभाग ने पूर्व में हुई किसी भी चूक पर कार्रवाई की पुष्टि की।
- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी FIR।
- मीडिया और जनता से की सतर्कता की अपील।
रिपोर्ट: News81 | स्वास्थ्य संवाददाता – कोरिया