छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, 67 नई दुकानों को मिली मंजूरी
रायपुर | छत्तीसगढ़: राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई शराब दरों की घोषणा कर दी है। इस फैसले के तहत 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में 4% की कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
शराब होगी सस्ती, जानिए कितना घटेगा दाम
नई दरों के अनुसार, यदि किसी शराब की बोतल की कीमत ₹1000 है, तो उसकी कीमत ₹40 तक कम हो जाएगी। इसी तरह, अन्य ब्रांड्स पर भी कीमतों में कटौती की जाएगी, जिससे प्रदेश में शराब अब पहले से सस्ती होगी।
अब नहीं बिकेगा मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा
आबकारी विभाग के ताजा निर्णय के तहत मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा (180ml) प्रदेश में अब नहीं मिलेगा। इस फैसले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन इसका असर शराब उपभोक्ताओं पर जरूर पड़ेगा।
थोक खरीदी प्रक्रिया पूरी, नए नियम लागू
आबकारी विभाग ने शराब की थोक खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 20 मार्च को कंपनियों के साथ समझौता किया था। इस प्रक्रिया के तहत कम कीमत पर शराब की आपूर्ति सुनिश्चित की गई, जिससे फुटकर विक्रेताओं को भी राहत मिलेगी। सभी जिलों के कलेक्टरों को नई दरों को लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
67 नई शराब दुकानें खोलने की तैयारी
सरकार ने 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू करने के साथ ही प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिलों से प्रस्ताव मांगे गए थे।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं। नई दुकानों के खुलने से शराब की उपलब्धता और आसान होगी।

👉नई नीति से शराब के दाम घटेंगे, लेकिन दुकानों की संख्या बढ़ने से सामाजिक प्रभावों को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।