बैकुंठपुर, 5 जून 2025 – कोरिया जिले की बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता “कोरिया प्रीमियर लीग 2025” का भव्य फाइनल मुकाबला आज रात्रि 8 बजे रामानुज मिनी स्टेडियम में खेला गया। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला एस एस बॉयज सिरसी भैयाथान और चैंपियन इलेवन बैकुंठपुर के बीच हुआ, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए भैयाथान की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में दिखा गरिमामयी आयोजन का दृश्य
फाइनल मुकाबले का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें स्थानीय प्रशासन एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
मंच पर एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक श्री बी.एन. झा, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, नगर पंचायत बैकुंठपुर की अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, श्री शैलू शिवहरे, योगेश शुक्ला, आस्तिक शुक्ला, पंकज गुप्ता, यू.एस. शुक्ला एवं नजीर अजहर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मैच का रोमांच: पहले बल्लेबाजी का निर्णय और धीरज की चमक
टॉस जीतकर एस एस बॉयज सिरसी भैयाथान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने संतुलित शुरुआत करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 102 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।
टीम की ओर से रविंद्र ने 29 रन, बोरेलाल ने 18 रन और धीरज ने 16 रन की अहम पारियाँ खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंपियन इलेवन बैकुंठपुर की टीम ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन मध्य क्रम में लड़खड़ाने के कारण टीम 12 ओवर में केवल 94 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से आरव और अनुज ने 20-20 रन की उपयोगी पारियाँ खेलीं।
धीरज बने मैच के हीरो
एस एस बॉयज के धीरज ने दो विकेट झटकने के साथ 16 रन की अहम पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
भव्य समापन समारोह और पुरस्कार वितरण
मैच के उपरांत एक भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन समिति, प्रायोजकगण एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे विजेता टीम (एस एस बॉयज सिरसी भैयाथान) को ₹ 1,11,111 नकद राशि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उपविजेता टीम (चैंपियन इलेवन बैकुंठपुर) को ₹ 55,555 नगद पुरस्कार मिला। मैन ऑफ द सीरीज को ₹ 11,111, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
जनसमर्थन और आयोजन की सराहना
पूरी प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर आयोजन समिति ने समस्त खेलप्रेमियों, नगरवासियों, व्यापारी बंधुओं, कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और आने वाले वर्षों में और भी भव्य आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।